Surprise Me!

Vadodara Bridge Collapse: मां मदद मांगती रही, Car समेत बेटा पति डूबे, Video Viral | वनइंडिया हिंदी

2025-07-10 38 Dailymotion

Vadodara Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा जिले में महिसागर ( Mahisagar) नदी पर बना पुल गंभीरा पुल ढह गया। इस घटना का एक बेहद ही इमोशनल और दर्दनाक वीडियो (Vadodara video) सामने आया है। इस वीडियो में एक माँ चीख-चीखकर अपने बेटे को बचाने की गुहार लगा रही है, जो डूबती हुई कार में फंसा हुआ था। वीडियो में मां की आवाज़ गूंजती है - "मारो छोकरा डूबी गयो" यानी "मेरा बच्चा डूब रहा है।" यह घटना वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाले गंभीरा पुल पर हुई है, जो पादरा के पास महिसागर नदी पर बना हुआ था। पुल का एक बड़ा हिस्सा अचानक टूटकर नदी में गिर गया, जिससे उस पर से गुजर रहे कई वाहन सीधे नदी में जा गिरे.
This video reports on the tragic bridge collapse incident in Gujarat. The Gambhira bridge, connecting Vadodara and Anand over the Mahisagar river, collapsed near Padra.

#vadodaraBridgeCollapse #Vadodaravideo #Vadodarapul #GambhiraBridge #GujaratNews #OneindiaHindi